Poshan Tracker-पोषण ट्रैकर

पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप है जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों व महिलाओं के पोषण के स्तर को ट्रैक किया जाता है।

Poshan Tracker in-पोषण ट्रैकर क्या है?

पोषण ट्रैकर एक मोबाइल ऐप है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वह भारत सरकार की पहल के तहत विकसित किया गया है यह वह जरूरी अप आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता आंगनवाड़ी आने वाली महिला जिनका बच्चा हो चुका है या होने वाला है उनके बच्चों के पोषण को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है।

पोषण ट्रैकर का उद्देश्य

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाए गए इस ऐप के माध्यम से जच्चा व बच्चा के रियल टाइम पोषण रिकॉर्ड को मॉनिटर किया जाता है जिससे मां और बच्चा को भविष्य के खतरों से उबारा जा सके।

पोषण ट्रैकर के उद्देश्य

  • गर्भवती से मां बनने तक रियल टाइम पोषण के स्तर को ट्रैक करना वह डाटा को भविष्य के लिए संग्रहित करना।
  • शिशु के वजन की मॉनिटरिंग करना।
  • शिशु की लंबाई को ट्रैक करना।
  • टेक होम राशन (THR) की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
  • हॉट कुक्ड मिल (HCM) की आपूर्ति को ट्रैक करना।
  • टीकाकरण कब होना और कौनसी टीके बाकी है आदि की जानकारी को ट्रैक करना।

क्यों जरूरी है पोषण ट्रैकर

भारत में आज बच्चों व गर्भवती मां के पोषण की समस्या चरम पर है इसी समस्या को निपटान के लिए भारत सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस ऐप द्वारा बच्चे वह महिलाओं में आवश्यक मात्रा में विटामिन प्रोटीन आयरन व जरूरी पोषक तत्वों को ट्रैक कर जरूरी सुझाव व टेक होम राशन (THR),हॉट कुक्ड मिल (HCM) की आपूर्ति सुनिश्चित कर पोषण के स्तर को बढा सके ।

पोषण ट्रैकर के फायदे

  • डाटा आधारित जानकारी जिसमें हर लाभार्थी का डाटा उपलब्ध रहता है
  • हर लाभार्थी तक पहुंच आसानी से रहती हैं
  • इस ऐप से सरकारी योजना की सफलता का पता चलता है कि यह योजना सभी लोगों तक पहुंच चुकी है
  • राशन वह मिल हर बच्चे वह महिला तक पहुंच सुनिश्चित की जाती हैं
  • कुपोषणग्रस्त की पहचान कर उनका उचित समाधान किया जाता है।

पोषण ट्रैकर डाऊनलोड

  • पोषण ट्रैकर डाउनलोड के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर ऐप में जाना होगा
  • सर्च बॉक्स में “पोषण ट्रैकर” या “Poshan Tracker” लिखे और सर्च करें
  • पोषण ट्रैकर के सामने दिए गए आइकॉन बटन इंस्टॉल पर क्लिक करें
  • क्लिक के बाद स्क्रीन पर इनस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

Poshan Tracker Login

  • पोषण ट्रैकर डाउनलोड के बाद अपने फोन में पोषण ट्रैकर ऐप के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक के साथ ही आपको नीचे दी गई फोटो जैसी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिस पर निम्नलिखित ऑप्शन होंगे

Anganbadi worker (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

  • अगर आप एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है तो आप MPIN या पासवर्ड आधारित लॉगिन कर सकते।

supervisor/CDPO/DPO

  • अगर आप एक सुपरवाइजर हैं तो आप ई-मेल व पासवर्ड आधारित लॉगिन कर सकते हैं।

Beneficiary / citizen

  • अगर आप लाभार्थी वह भारत के नागरिक हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर ओटीपी आधारित लॉगिन कर सकते हैं।

Poshan Tracker New Version

  • पोषण ट्रैकर न्यू वर्जन को जांचने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • वहां सच बॉक्स में पोषण ट्रैकर या अंग्रेजी में पोषण ट्रैकर सर्च करना होगा।
  • के बाद अगर अपडेट का बटन उसके आइकॉन के सामने आता है तो अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • बाद में आपका पोषण ट्रैकर ऐप का न्यू वर्जन आ जाएगा।

पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड (Poshan Tracker Dashboard)

पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड पर आप किसी भी राज्य में कितने आंगनबाड़ी केंद्र हैं और उन आंगनबाड़ी केंद्र में कितने आंगनवाड़ी कार्य तक काम करते हैं उसका पता कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित विकल्प का अनुसरण करना होगा।
डैशबोर्ड पर जाने के लिए आपको पोषण ट्रैकर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां सार्वजनिक डैशबोर्ड पर क्लिक करें इसमें दो ऑप्शन होंगे।

  1. सार्वजनिक डैशबोर्ड Public Dashboard
  2. इनसाइट्स Insights

सार्वजनिक डैशबोर्ड Public Dashboard

  • सार्वजनिक डैशबोर्ड के ऊपर क्लिक के बाद स्क्रीन पर पेज खुलेगा जहां राज्य जिले का नाम और महीना आदि का विवरण दर्ज करना होगा
  • क्लिक के साथ ही आप यह जानकारी देख सकते हैं
  • प्रोजेक्ट सेक्टर
  • क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या
  • राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या
  • डैशबोर्ड में ग्रोथ मॉनिटरिंग पर क्लिक कर आप बच्चों में पोषण के स्तर को ट्रैक कर सकते हैं।

इनसाइट्स Insights

  • होम पेज पर उपर डैशबोर्ड लिखा होगा उस पर क्लिक करना हैं उसके बाद इनसाइट्स के ऊपर क्लिक के बाद स्क्रीन पर पेज खुलेगा
  • अगले पेज पर लॉग इन लिखा आएगा उस क्लिक करें
  • लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालने होंगे फिर लॉग इन बटन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर

पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर भारत सरकार तथा महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा हो के मानकों पर तैयार किया गया एक कैलकुलेटर है पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर में बच्चे का वजन किलोग्राम में तथा उसकी लंबाई सेंटी में सेंटीमीटर में तथा लिंग के आधार पर बच्चों के पोषण के स्तर को ट्रैक किया जाता है तथा कमी होने पर जरूरी सुझाव दिया जाता है यह पोषण ट्रैकर सरकार की ऑफिशल वेबसाइट और पोषण ट्रैकर एप दोनों पर उपलब्ध है।

पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें
  • सबसे पहले मोबाइल ऐप में पोषण ट्रैकर आइकॉन या ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर पर क्लिक करें।
  • वहां बच्चे का जेंडर चुने।
  • बच्चों की जन्म दिनांक को महीना दिनांक वर्ष के अनुसार भरें
  • बच्चों की लंबाई सेंटीमीटर में दर्ज करें।
  • बच्चों के वजन को किलोग्राम में दर्ज करें।
  • Show result बटन पर क्लिक करें क्लिक के साथ ही सारी जानकारी पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर पर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
Poshantracker in में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

Poshantracker in मुख्यतः आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गया था लेकिन इसका उपयोग इन सभी के लिए किया जा सकता है।

  • गर्भवती महिलाएं
  • धात्री महिलाएं
  • 0 से 6 माह तक के बच्चों के लिए
  • 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए

Related Post