Poshan Tracker-पोषण ट्रैकर एक मोबाइल ऐप है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वह भारत सरकार की पहल के तहत विकसित किया गया है यह वह जरूरी एप्प आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता आंगनवाड़ी आने वाली महिला जिनका बच्चा हो चुका है या होने वाला है उनके बच्चों के पोषण को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है।
Poshan Tracker
पोषण ट्रैकर का उद्देश्य
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाए गए इस ऐप के माध्यम से जच्चा व बच्चा के रियल टाइम पोषण रिकॉर्ड को मॉनिटर किया जाता है जिससे मां और बच्चा को भविष्य के खतरों से उबारा जा सके।
पोषण ट्रैकर के उद्देश्य
- गर्भवती से मां बनने तक रियल टाइम पोषण के स्तर को ट्रैक करना वह डाटा को भविष्य के लिए संग्रहित करना।
- शिशु के वजन की मॉनिटरिंग करना।
- शिशु की लंबाई को ट्रैक करना।
- टेक होम राशन (THR) की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
- हॉट कुक्ड मिल (HCM) की आपूर्ति को ट्रैक करना।
- टीकाकरण कब होना और कौनसी टीके बाकी है आदि की जानकारी को ट्रैक करना।
क्यों जरूरी है पोषण ट्रैकर
भारत में आज बच्चों व गर्भवती मां के पोषण की समस्या चरम पर है इसी समस्या को निपटान के लिए भारत सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस ऐप द्वारा बच्चे वह महिलाओं में आवश्यक मात्रा में विटामिन प्रोटीन आयरन व जरूरी पोषक तत्वों को ट्रैक कर जरूरी सुझाव व टेक होम राशन (THR),हॉट कुक्ड मिल (HCM) की आपूर्ति सुनिश्चित कर पोषण के स्तर को बढा सके ।
पोषण ट्रैकर के फायदे
- डाटा आधारित जानकारी जिसमें हर लाभार्थी का डाटा उपलब्ध रहता है
- हर लाभार्थी तक पहुंच आसानी से रहती हैं
- इस ऐप से सरकारी योजना की सफलता का पता चलता है कि यह योजना सभी लोगों तक पहुंच चुकी है
- राशन वह मिल हर बच्चे वह महिला तक पहुंच सुनिश्चित की जाती हैं
- कुपोषणग्रस्त की पहचान कर उनका उचित समाधान किया जाता है।
Related Post