Poshan Tracker Calculator-पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर

Poshan Tracker Calculator-पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर भारत सरकार तथा महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा हो के मानकों पर तैयार किया गया एक कैलकुलेटर है पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर में बच्चे का वजन किलोग्राम में तथा उसकी लंबाई सेंटी में सेंटीमीटर में तथा लिंग के आधार पर बच्चों के पोषण के स्तर को ट्रैक किया जाता है तथा कमी होने पर जरूरी सुझाव दिया जाता है यह पोषण ट्रैकर सरकार की ऑफिशल वेबसाइट और पोषण ट्रैकर एप दोनों पर उपलब्ध है।

Poshan Tracker Calculator-पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर

पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले मोबाइल ऐप में पोषण ट्रैकर आइकॉन या ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर पर क्लिक करें।
  • वहां बच्चे का जेंडर चुने।
  • बच्चों की जन्म दिनांक को महीना दिनांक वर्ष के अनुसार भरें
  • बच्चों की लंबाई सेंटीमीटर में दर्ज करें।
  • बच्चों के वजन को किलोग्राम में दर्ज करें।
  • Show result बटन पर क्लिक करें क्लिक के साथ ही सारी जानकारी पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर पर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
  • पोषण ट्रैकर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

पोषण ट्रैकर के फायदे

  • डाटा आधारित जानकारी जिसमें हर लाभार्थी का डाटा उपलब्ध रहता है
  • हर लाभार्थी तक पहुंच आसानी से रहती हैं
  • इस ऐप से सरकारी योजना की सफलता का पता चलता है कि यह योजना सभी लोगों तक पहुंच चुकी है
  • राशन वह मिल हर बच्चे वह महिला तक पहुंच सुनिश्चित की जाती हैं
  • कुपोषणग्रस्त की पहचान कर उनका उचित समाधान किया जाता है।

Related Post