Poshan Tracker App – पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप है जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों व महिलाओं के पोषण के स्तर को ट्रैक किया जाता है।पोषण ट्रैकर एक मोबाइल ऐप है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वह भारत सरकार की पहल के तहत विकसित किया गया है यह वह जरूरी अप आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता आंगनवाड़ी आने वाली महिला जिनका बच्चा हो चुका है या होने वाला है उनके बच्चों के पोषण को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। आप आसनी से प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस दिया गया हैं
Poshan Tracker App
- पोषण ट्रैकर डाउनलोड के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर ऐप में जाना होगा
- सर्च बॉक्स में “पोषण ट्रैकर” या “Poshan Tracker” लिखे और सर्च करें

- पोषण ट्रैकर के सामने दिए गए आइकॉन बटन इंस्टॉल पर क्लिक करें
- क्लिक के बाद स्क्रीन पर इनस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
Poshan Tracker New Version
- पोषण ट्रैकर न्यू वर्जन को जांचने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- वहां सच बॉक्स में पोषण ट्रैकर या अंग्रेजी में पोषण ट्रैकर सर्च करना होगा।
- के बाद अगर अपडेट का बटन उसके आइकॉन के सामने आता है तो अपडेट बटन पर क्लिक करें।
- बाद में आपका पोषण ट्रैकर ऐप का न्यू वर्जन आ जाएगा।
Related Post