Poshan Tracker Login Admin-पोषण ट्रैकर एक मोबाइल ऐप है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वह भारत सरकार की पहल के तहत विकसित किया गया है यह वह जरूरी ऐप आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता आंगनवाड़ी आने वाली महिला जिनका बच्चा हो चुका है या होने वाला है उनके बच्चों के पोषण को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। इस पोषण ट्रैकर एप्प के जरिये लॉग इन कर सकते हैं।
Poshan Tracker Login Admin पोषण ट्रैकर लॉग इन एडमिन
- पोषण ट्रैकर डाउनलोड के बाद अपने फोन में पोषण ट्रैकर ऐप के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक के साथ ही आपको नीचे दी गई फोटो जैसी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिस पर निम्नलिखित ऑप्शन होंगे
Anganbadi worker (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

- अगर आप एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है तो आप MPIN या पासवर्ड आधारित लॉगिन कर सकते।
supervisor/CDPO/DPO

- अगर आप एक सुपरवाइजर हैं तो आप ई-मेल व पासवर्ड आधारित लॉगिन कर सकते हैं।
Beneficiary /citizen

- अगर आप लाभार्थी वह भारत के नागरिक हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर ओटीपी आधारित लॉगिन कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है पोषण ट्रैकर
भारत में आज बच्चों व गर्भवती मां के पोषण की समस्या चरम पर है इसी समस्या को निपटान के लिए भारत सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस ऐप द्वारा बच्चे वह महिलाओं में आवश्यक मात्रा में विटामिन प्रोटीन आयरन व जरूरी पोषक तत्वों को ट्रैक कर जरूरी सुझाव व टेक होम राशन (THR),हॉट कुक्ड मिल (HCM) की आपूर्ति सुनिश्चित कर पोषण के स्तर को बढा सके।
Related Post